Aaradhana Teri Aaradhana
आराधना तेरी आराधना -2
हे अखिलेश्वर, जगत पिता परमेश्वर -2
आराधना तेरी आराधना -2
अद्भुत है तेरी सृष्टि ये सारी
लगती हरदम ये न्यारी न्यारी -2
आराधना तेरी आराधना -2
हे अखिलेश्वर, जगत पिता परमेश्वर -2
आराधना तेरी आराधना -2
सचमुच है तुझमें, क्षमा की गहराई -2
होती है जिसमें हर पाप की सफाई -2
आराधना तेरी आराधना -2
हे अखिलेश्वर, जगत पिता परमेश्वर -2
आराधना तेरी आराधना -2
अनमोल है तेरा दया का हृदय -2
पाता तू जिससे हर पापी पर विजय -2
आराधना तेरी आराधना -2
हे अखिलेश्वर, जगत पिता परमेश्वर -2
आराधना तेरी आराधना -2
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।