Aaya Aaya Aaya Jagat Me Ishwar Ka Beta
आया आया आया जगत में ईश्वर का बेटा नमन करो सब उसी को जो चरनी में है लेटा
रात अँधेरी दुविधा घेरी तभी एक चमका गगन में तारा उसी ने सबको किया इशारा आया आया आया जगत में...
दूर देशों से तीन मजूसी यीशु को भेंट चढाने आए और अभिनन्दन करने आए आया आया आया जगत में...
करते करतल, ध्वनी स्वर्गदूत ख़ुशी में सारे नाचे गाए हम भी चलो सब खुशियाँ मनाएं आया आया आया जगत में...
Aaya Aaya Aaya Jagat Me Ishwar Ka Beta