Aaye Hain Yaad Dilaane Ham
आए हैं याद दिलाने हम उस घड़ी को पहुँचे हैं जिसमें हम
ऐसी थी वो ठंडी रात, कांपते बदन चरवाहों ने, देखा उस रात -2 दूतों की एक मंडली आए हैं याद दिलाने हम…
ऐसी थी वो काली रात, हाथ सूझे ना -2 मजूसियों ने, देखा उस रात -2 अद्भुत एक तारा आए हैं याद दिलाने हम…
ऐसी ही थी अँधेरी रात राह सूझे न -2 गाओ तुम भी, हमारे साथ -2 आनंद का ये गीत आए हैं याद दिलाने हम…
Aaye Hain Yaad Dilaane Ham