Ab Tak Tune Hame Sambhala | Darenge Nahin Ghabrayenge Nahin

Ab Tak Tune Hame Sambhala

अब तक तूने हमें संभाला 
आगे भी संभालेगा 
अब तक तूने हमें चलाया 
आगे भी चलाएगा 
डरेंगे नहीं घबराएंगे नहीं
हिम्मत से आगे बढ़ेंगे सदा -2
हालेलूय्याह होसन्ना
हालेलूय्याह होसन्ना -2
जो यहोवा की बाट जोहते हैं
वे नया बल पाते जाएंगे 
उकाब की नाई ऊँचे उड़ेंगे 
आसमां को चीरते जाएंगे -2
चलते-चलते थकेंगे नहीं 
दोड़ते-दोड़ते श्रमित न होंगे -2
हालेलूय्याह होसन्ना
हालेलूय्याह होसन्ना -2
जिन्होंने उसकी ओर देखा है 
उसका मुंह काला न होगा 
चमकता ही वो रहेगा 
जगत की ज्योति बनेगा -2
मसीह की ज्योति में चलते रहेंगे 
मसीह की ज्योति को फैलाते रहेंगे
हालेलूय्याह होसन्ना
हालेलूय्याह होसन्ना -2

Ab Tak Tune Hame Sambhala

Song – Darenge Nahi

Written & Composed by – Pr Raisingh Chaudhari & Gloria

Vocal – Pr Rai Singh, Pr Manoj & Aashita

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added