Apna Bojh Prabhu Par Dal
अपना बोझ प्रभु पर डाल कभी न घबराना तेरा आदरमान करेगा आश्चर्यकर्म करेगा
भक्तों को वह भूलेगा नहीं हमेशा उनको सम्भालेगा
तारणहारा हमारी शरण साये में लेकर चलता है
माता पिता यदि छोड़ देवें वो तो गले से लगायेगा
प्रभु हमारे साथ रहे सामना कौन कर पाएगा
पूरा समर्पण उसको करें वो ही सब कुछ देखेगा
बोझ प्रभु पर डाल दिया है अब क्यों घबराना तेरा आदरमान करेगा आश्चर्यकर्म करेगा
0 Comments