Apne Hathon Se Mujhe Chalata
अपने हाथों से मुझे चलाता
अपनी छाँव में मुझे छिपाता
अपने आशीषों से भरपूर करता
अपने वादों को पूरा तू करता
अनुग्रह का पिता है तू
आशीषों का सोता है तू
दया का दात्ता है तू
शान्ति का राजकुमार है तू
यीशु तेरा प्यार कितना महान
बेशकिमती तेरा बलिदान -2
अपने सीने से मुझे लगाता
अपनी आत्मा से मुझे तू भरता
मेरे बोझ को तू उठाता
सारे दर्द को तू मिटाता
अब तक हमें सम्भाले रखा
अंत तक तू सम्भाले रखना
शून्य से हमे हजार किया
शुक्रिया तेरा सदा सर्वदा
धन्य है तेरा नाम
पवित्र है तेरा नाम
सर्वोत्तम है तेरा नाम
शालोम है तेरा नाम -2
0 Comments