Aye Masih Mere Khuda
ऐ मसीह, मेरे खुदा मेरे प्रभु, मेरे पिता तू है दया का सागर और प्रेम की नदिया -2 तुझे ढूंढता मेरा दिल हर जगह, हर नज़र में -2 दे दे मुझे तेरा दर्शन -2 ऐ मेरे खुदा -2
संभाला है तूने मुझे पापों की गलियों से जी रहा हूँ तेरे लिए अब मैं दुनियां में बिन तेरे इस जहाँ में, कैसे जीऊँ -2 तुझे ढूंढता मेरा दिल हर जगह, हर नज़र में -2 दे दे मुझे तेरा दर्शन -2 ऐ मेरे खुदा -2
यक़ीनन, शफाकत उम्र भर तू मेरे साथ रहेगा और मैं, जीते जी तेरे घर में, सुकूनत करूँगा तेरी आशा, और भरोसा तसल्ली मुझे देता मुसीबतों से, न डरूं मैं क्योंकि तू, मेरे साथ रहेगा तुझे ढूंढता मेरा दिल हर जगह, हर नज़र में -2 दे दे मुझे तेरा दर्शन -2 ऐ मेरे खुदा -2
Aye Masih Mere Khuda
Song : Aye Mere Khuda
Album : Aye Mere Khuda
Vocals : Prem Kant Nag
Lyrics/ Composition : Atul Gorada, Raj Nayak, Prem Kant Nag
Backing Vocals : Atul Gorada, Sumit Asha, Soumyo Acharya, Manash Asha, Phazil Pranit Sagar