Aye Mere Baadshah
ऐ मेरे बादशाह
ऐ मेरे बादशाह -2
मेरी फरियाद को सुन, मेरी आवाज को सुन
तुझ से ही तो आस है मुझको -2
करता हूँ मैं दुआ - ऐ मेरे बादशाह -2
ऐ खुदा मैं सुबह सवेरे
दुआ करूँगा हाँ दुआ करूँगा
है यकीन ये मुझको तू मेरी
दुआ सुनेगा, हाँ दुआ सुनेगा
तू नहीं ऐसा खुदा जो
खुश होता है बुराई से
तू उसको जड़ से काटेगा
जिसमें झूठ दिखाई दे
तू है बहुत भला
मैं मेरी रहमत से तेरे
घर आऊँगा, हाँ घर आऊँगा
तेरी पाक, ज़मीं पे आके
सजदा करूँगा - हाँ सजदा करूँगा
मेरे आगे अपनी राह को
साफ तू कर दे मेरे खुदा
अपने प्यार की खातिर
मुझको तू अपनी राहों पे चला
तेरा ही आसरा - ऐ मेरे बादशाह -4
मेरी फरियाद को सुन