6.5 C
Shimla
Friday, December 1, 2023

Aye Paak Rooh | Gopal Masih

Aye Paak Rooh

ऐ पाक रूह, ऐ पाक रूह -2 
तेरे लिए, प्यासे हैं हम 
प्यासे हैं हम -2
हम सब का तू -2 मददगार है 
तुझसे मदद चाहते हैं हम 
चाहते हैं हम -2
करना दुआ तू हमको सिखाना 
गफ़लत में भी तू हमको जगाना -2
गफ़लत में भी तू हमको जगाना
हमको जगाना
रूह जिस्म जान -2
अर्पण तुझे करना सदा, चाहते हैं हम 
चाहते हैं हम -2
गुज़रे समय में, हमने जो की थी 
अपने जीवन में मर्जी हमारी 
करते रहे हम अपने ही मन की 
मानी नहीं जो सलाह थी तुम्हारी -2
मानी नहीं जो सलाह थी तुम्हारी
मर्ज़ी तेरी -2 
जीवन में अब, करना सदा, चाहते हैं हम
चाहते हैं हम -2
महिमा यीशु की हम करते जाएँ 
उसके वचन पर हम चलते जाएँ -2
उसके वचन पर हम चलते जाएँ
हम चलते जाएँ -2
यीशु के ही दुनियां में हम -2
बनना गवाह, चाहते हैं हम 
चाहते हैं हम -2 

lyricsa (hindi christian song lyrics)

क्या लिरिक्सा आपके लिए एक उपयोगी संसाधन है?

हम आपको बेहतर सेवाएँ देने के लिए प्रयासरत हैं, कृपया YouTube पर भी हमारा समर्थन करें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss