Bhajne Aaye Hain Pita Ji

Bhajne Aaye Hain Pita Ji

भजने आए हैं पिता जी
आत्मा सच्चाई से तुझको
झुकते हैं प्रणाम करते
आए हैं हम भजने भजने
देन पुत्र की है दीनी
सर्वदा भंडार से जो
हे पिता त्रिएक स्वामी
आए हैं हम भजने भजने
पापियों का मित्र तू है
पाप को तू मिटाने आया
तू है सच्चा मुक्तिदात्ता
आए हैं हम भजने भजने
सत्य मार्ग और जीवन तू है
पिता से हमको मिलाने आया
सिद्ध चरवाहा तू ही है
आए हैं हम भजने भजने
जख्मी हाथ है कैसे सुन्दर
तूने जय पाई है सब पर
अपना प्रभु जान तुझको
आए हैं हम भजने भजने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added