Bhatak Gaya Hun Dar Se Tere
भटक गया हूँ दर से तेरे
प्यारे मसीहा दर्शन दे दे
पापी था मैं, पवित्र तू
तेरे बिना मेरा कौन यीशु -2
जबसे तू मेरे जीवन में आया
मेरे जीवन की बदली काया -2
इस जीवन में दुखी था मैं
पापों की राहों पर चलता था मैं -2
तूने आके गले से लगाया
मेरा जीवन सफल बनाया -2
देता हूँ तुझको वचन मैं मसीहा
ये मेरा जीवन तेरा मसीहा -2
अपनी ही राहों पर मुझको चलाना
भटके हुए को राह दिखाना -2
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।