Bhej Agni Aaj Wahi
भेज अग्नि आज वही
एलिय्याह के दिन जो भेजी थी
भेज अग्नि भेज अग्नि भेज अग्नि
भेज अग्नि आज वही -2
एलिय्याह के दिन जो भेजी थी
भेज भेज भेज भेज -3
भेज अग्नि आज वही -2
एलिय्याह के दिन जो भेजी थी
अपनी बदी से बाज़ है आते -2
मज्बों की मुरम्मत करते -2
सिजदे में है हम झुक जाते -2
शुक्र गुज़ारी मिलकर करते -2
भेज लहरें, भेज लहरें -2
भेज लहरें आग की
एलिय्याह के दिन जो भेजी थी -2
मज्बों को, मज्बों को करीने से चिन्ते -2
और उस पर कुर्बानियां रखते -2
बन्दे तेरे दुआ है करते -2
रूह की तेज हाथों में पकड़ के -2
आज जलें, आज जलें
आज जलें, बदरुहें सभी
एलिय्याह के दिन जो जलीं थी
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।