Char Din Ki Zindagi Hai
चार दिन की जिंदगी है दो दिन की है जवानी कट जाएगी ये चार दिन की जिंदगी दुनियाँ से चले जाएंगे
सारे संसार ने पाप किया है रब्ब की महिमा से दूर हुए हैं पापी का स्वर्ग में निवास नहीं है सोच लो तुम्हारा अब वास कहाँ है
रहना नहीं दुनियाँ में हमेशा हमें जाना तो पड़ेगा एक दिन दुनियाँ से हमें जाने से पहले ये बात सोच लो मरने के बाद तुम कहाँ जाओगे
पापों से बचाने केवल, एक ही आया है यीशु उद्धारकर्ता जीवन लाया है वो ही प्रभु एक दिन न्यायी बनेगा सोच लो तुम्हारा क्या फल आएगा