Char Din Ki Zindagi Hai

Char Din Ki Zindagi Hai

चार दिन की जिंदगी है
दो दिन की है जवानी
कट जाएगी ये चार दिन की जिंदगी
दुनियाँ से चले जाएंगे
सारे संसार ने पाप किया है
रब्ब की महिमा से दूर हुए हैं
पापी का स्वर्ग में निवास नहीं है
सोच लो तुम्हारा अब वास कहाँ है
रहना नहीं दुनियाँ में हमेशा हमें
जाना तो पड़ेगा एक दिन दुनियाँ से हमें
जाने से पहले ये बात सोच लो
मरने के बाद तुम कहाँ जाओगे
पापों से बचाने केवल, एक ही आया है
यीशु उद्धारकर्ता जीवन लाया है
वो ही प्रभु एक दिन न्यायी बनेगा
सोच लो तुम्हारा क्या फल आएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added