Charni Me Chamka Chamkila Sitara Yeshu Jab Paida Hua
चरनी में चमका चमकीला सितारा यीशु जब पैदा हुआ
कहा जिब्राएल ने ख़वाब में "ऐ युसूफ" मरियम को ला अपने घर में बच्चे का नाम तू यीशु रखना देगा वही नज़ात
बोले फ़रिश्ते चौपानों से उस रात एक पैगाम आसमान से लाये बैतलहम में आया मुंजी जाओ देखने को
मरियम की गोद में था छोटा यीशु सिजदा करने आये मजूसी साथ में अपने लाये डिब्बे सोना मुर्र लोबान
जैसे कहा था यशायाह नबी ने नवें बाब की छटी आयत में है मसीह खुदा-ए-कादिर राजा सुलह का
आओ बच्चों ख़ुशी मनाएं यीशु जी से मिलने जाएं उसको पूजें जो है राजा सारी दुनियां का
Charni Me Chamka Chamkila Sitara Yeshu Jab Paida Hua