Chhoo Le Meri Aatma Ko
छू ले मेरी आत्मा को
ऐ पवित्र आत्मा -2
भर दे मुझे, भर दे मुझे
भर दे तेरी आत्मा से -2
हालेलूय्याह हालेलूय्याह -4
जब हम पुकारें तुझे
आशीष देना हमें -2
जब हम गिरने लगे
हाथ बढ़ा कर सम्भाल ले हमें -2
रस्ता देखें हम -2
ज्योति बनकर आओ प्रभु -2
हालेलूय्याह हालेलूय्याह -4
हर आवाज़ है ये,
मन की पुकार है ये -2
तूने ही तो कहा था
आ जाऊं, जब पुकारो मुझे -2
आँखें लगी हैं तुझ पर -2
आ जाओ मन के अन्दर -2
हालेलूय्याह हालेलूय्याह -4
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।