Dhanya Dhanya Dhanya Prabhu Ko
धन्य, धन्य, धन्य प्रभु को
जिसने मुक्ति दी हमको
शरण में अपनी लाया -2
प्रभु जी, दिन-रात है सम्भाला
दिन में बादल का छाया बना
रात में अग्नि का ज्वाला बना
रक्षक बना हमारा -2
प्रभु जी सुख शान्ति से संभाला
वचन का मन्ना खिलाया हमें
पानी चट्टान से पिलाया हमें
आत्मा को तृप्त किया -2
प्रभु जी, दिल में तू शान्ति लाया
इस सुन्दर आत्मिक जीवन में
प्राण, आत्मा, शरीर और हृदय में
है स्वर्गीय जीवन डाला -2
प्रभु जी, आत्मिक जागृति लाया
कनान देश में लाया हमें
सन्तों के साथ मिलाया हमें
दण्डवत तुझे करूँ मैं -2
प्रभु जी, साष्टांग प्रणाम करूँ मैं