13.4 C
Shimla
Thursday, September 28, 2023

Dil Mera Le Le Pyare Yeshu

Dil Mera Le Le Pyare Yeshu

दिल मेरा ले ले प्यारे यीशु
तूने इसे बनाया है
इसमें तू अपना घर बना ले
जिसके लिए बनाया है
दुनियाँ की सब चीजें निकाल कर
इसे पाक और साफ कर -2
गन्दगी गुनाहों की धोकर
उस खून से जो बहाया है
बहुत साल से मैं रहा, तुझ से दूर
लापरवाही ने किया दूर -2
फजल प्यार रहम की बख़्शिश नेकी
सब्र कर, मुझे सिखाया है
जब पढ़ता हूँ, कलाम-ए-पाक
जो रास्ता है शाह-ए-राह -2
राह-हक और जिन्दगी अब्दी
ईमान उम्मीद बढ़ाया है
रूह-ए-पाक का हो जाए मसकन
रूह-ए-पाक के बपतिस्मे से -2
हर वक्त हर जगह दे गवाही
जैसा उसने सिखाया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss