Dua Se Badhkar Koi Dava Nahi
दुआ से बढ़कर कोई दवा नहीं यीशु से बढ़कर कोई हुआ नहीं -2
कबूल कर ली मेरे लिए सूली भी क्या-2 दुःख उसने, सहा नहीं -2 कुप्पिओं में आओ तेल भर लो कि अब और वक्त बचा नहीं दुआ से बढ़कर कोई दवा नहीं यीशु से बढ़कर कोई हुआ नहीं
क्यों घुटके जीते रहते हैं लोग सब कुछ मसीह से क्यों, कहा नहीं -2 जब तक मसीह को न दे, ये जीवन तब तक ये वफा वफा नहीं दुआ से बढ़कर कोई दवा नहीं यीशु से बढ़कर कोई हुआ नहीं
वो दोस्त भी है, और रहनुमां भी अपना तो कोई उसके, सिवा नहीं -2 डाली बनकर उससे जुड़े रहो कोई पेड़ उसके बगैर, फला नहीं दुआ से बढ़कर कोई दवा नहीं यीशु से बढ़कर कोई हुआ नहीं
तू परमेश्वर, अपने प्रभु से अपने सारे मन से, प्रेम रख -2 शान्ति का परमेश्वर, आप ही तुम्हें पूरी रीति से पवित्र करे दुआ से बढ़कर कोई दवा नहीं यीशु से बढ़कर कोई हुआ नहीं -2
Dua Se Badhkar Koi Dava Nahi
Sung by:- Reni Peter & Anu
Written by:- Mr. Daniel Samuel & Family