Dwaar Pe Tere Aaya Hoon Prabhu
द्वार पे तेरे आया हूँ प्रभु द्वार पे तेरे आया हूँ अब पापों से पछताता हूँ -2 यीशु
जीवन में कोई, आस नहीं जीवन में -4 जीवन में कोई, आस नहीं -2 हमदर्द भी कोई, पास नहीं -2 तेरे ही प्यार का प्यासा हूँ अब पापों से पछताता हूँ -2 यीशु
तू सूली चढ़ा, मेरे लिए -2 यीशुवे -4 तू सूली चढ़ा, मेरे लिए -2 कोड़े भी खाए, मेरे लिए -2
ऐ हमारे आसमानी बाप तेरा नाम मुक़द्दस माना जाए तेरी बादशाही आए तेरी मर्ज़ी, जिस तरह आसमान में पूरी होती है ज़मीं पर भी पूरी हो हमारी रोज़ की रोटी आज हमें दे हमारे गुनाहों को माफ़ कर जिस तरह हम अपने गुनाहगारों को माफ़ करते हैं और हमें आज़माइश में न पड़ने दे बल्कि हमें, बुराई से बचाए रख क्योंकि बादशाही, कुदरत और जलाल अबद तक, तेरा ही है आमीन
ऐसे ही प्यार का, प्यासा हूँ अब पापों से पछताता हूँ अब पापों से पछताता हूँ, यीशु प्रभु द्वार पे तेरे आया हूँ, प्रभु-2 द्वार पे तेरे आया हूँ अब पापों से पछताता हूँ -2 यीशु
Dwaar Pe Tere Aaya Hoon Prabhu