Ek Tute Huye Dil Ne
एक टूटे हुए दिल ने यीशु तुझको पुकारा है आ जा के मसीह मुझको, तेरा ही सहारा है
जब साथ मेरे तू है, संसार के सागर में -2 तूफानों का डर कैसा, हर मौज़ किनारा है
थोड़ा सा इशारा भी, मेरे लिए काफ़ी है -2 एक डूबने वाले को, तिनके का सहारा है
सच्चाई की राहों से, न मेरे कदम बहके -2 मुझको तेरी राहों में, हर जुल्म गवारा है