Geet Apne Masiha Ke Ga Kar Kaho
गीत अपने मसीहा के, गा कर कहो दुःख में भी, सुख में भी, मुस्कुरा कर कहो -2
आगे-आगे हमारे वो, हर पल चले हम मनाएँ खुशी, उसके साए तले -2 हालेलूय्याह के नारे, लगाकर कहो -2 गीत अपने मसीहा के, गा कर कहो दुःख में भी, सुख में भी, मुस्कुरा कर कहो आ आ आ…
आओ देखो हवा के, परिंदों को भी जो न बोये कभी, जो न काटे कभी -2 अपनी फिकरें सभी तुम, भुलाकर कहो -2 गीत अपने मसीहा के, गा कर कहो दुःख में भी, सुख में भी, मुस्कुरा कर कहो
प्यार अपना न्योछावर, वो करता रहे नेमतों, बरकतों से वो, भरता रहे -2 उसके आगे दिलों को, झुकाकर कहो -2 गीत अपने मसीहा के, गा कर कहो दुःख में भी, सुख में भी, मुस्कुरा कर कहो आ आ आ…
Geet Apne Masiha Ke Ga Kar Kaho | Agape Sisters
Lyrics: Khalid Emmanuel
Comp: Gulfaraz Inayat
A Project by Agape Assemblies of Pakistan