Geet Khushiyon Ke Gaaye Dil Mera
गीत खुशियों के गाए दिल मेरा
आज जिंदा हुआ मसीह मेरा -2
आज जिंदा हुआ, आज जिंदा हुआ
आज जिंदा हुआ मसीह मेरा -2
गीत खुशियों के गाए दिल मेरा
आज जिंदा हुआ मसीह मेरा
किया था वादा जो भी उसने, है निभाया
जिंदा हो के आज, सबको है दिखाया -2
माफ़ करके हमारी सब खताएं
खुदा-ए-बाप से हमें तुम्हें मिलाया -2
शुक्र बस ये गुज़ार दिल मेरा
आज जिंदा हुआ मसीह मेरा -2
कफ्फारा देके उसने अपनी जां का देखो
बचा लिया हमें बदी की राह से देखो -2
क्यों न इरशाद (गीतकार) तुम्हें नाचे गाए
मौत पे फतह का जश्न वो मनाएं -2
बना के तन बदन जलाल दिल मेरा
आज जिंदा हुआ मसीह मेरा -2
Geet Khushiyon Ke Gaaye Dil Mera
Worshiper: Angel Sisters
Lyrics and composition: Sunil Irshad