Gehrai Se Hey Mere Nath
गहराई से हे मेरे नाथ देता हूँ तुझे दोहाई द्वार तेरे आया हूँ नाथ दूर कर दे मेरी तन्हाई बाधाएँ मुझे घेरे कौन है मेरा बिन तेरे? आ तू आ इम्मानुएल रह संग मेरे -2
तेरे हाथों की हूँ माटी तू ही है मेरा कुम्हार पूरी हो मर्ज़ी तेरी प्रभु मेरे सृजनहार तेरी इच्छानुसार मुझे तू रूपित कर चलता रहूँ मैं प्रभु तेरी राह पर -2
जैसे सोना तप तपकर जाता है और भी निखर वैसे प्रभु मुझे फिर शुद्ध कर दीन विनती, प्रभु स्वीकार दास को न कभी बिसार प्रभु परम उद्धार रहूँ मैं वफ़ादार, जिंदगी भर -2
बाधाएँ मुझे घेरे कौन है मेरा बिन तेरे आ तू आ इम्मानुएल रह संग मेरे -2
Gehrai Se Hey Mere Nath
Lyrics: Unknown
0 Comments