Ha Ha Haleluyah Milkar Gayen
हा-हा हाल्लेलुय्याह मिलकर गाएं भजन प्रभु जी के
वह है राजाओं का राजा उसके चरणों में तू अब आ जा उसकी स्तुति सुना, उसकी महिमा में गा तन मन से उसे भज ले
जब जान निकल जायेगी देह मिट्टी में मिल जायेगी तब ये माया तेरी, जिस पे आस धरी कुछ काम न आयेगी
यीशु ख्रिस्त जगत में आया तेरे पापों का भार उठाया उस पर विश्वास ला उसके चरणों में आ मिले मुक्ति का दान
जाति जाति के लोगों आओ प्रभु यीशु के गुण सब गाओ वही पाप हरे, मन में शान्ति भरे वही बेड़ा पार करे
0 Comments