Hai Mera Wahi Thikana
है मेरा वही ठिकाना
मेरा यीशु है जहाँ-2
सिय्योन देश में रहता है वो
हमको बुलाता वहाँ -2
अन्धियारा संसार है
यहां मिलता चैन कहाँ -2
झिल-मिल, झिल-मिल करते तारे -2
चमक रहे है वहाँ
सब गाएँ प्रभु की स्तुति
और गाएँ हालेलूय्याह
सोने के सिंहासन पर
मेरे प्रभु विराजे हैं -2
दाहिने हाथ में उनके मेरे, यीशु विराजे हैं
स्वर्गदूतों और संतो की, आवाजें है वहाँ -2
पतझड़ का मौसम है सदा
और बिखरे काँटे यहाँ
मौसम रहता बहारों का,
खुशियों की वर्षा वहाँ
खुशबू वहाँ है प्यार की,
है शान्ति कैसी वहाँ
सिय्योन देश में रहता है वो
हमको बुलाता वहाँ-2