Hey Mere Man Yahowa Ko
हे मेरे मन यहोवा को धन्य धन्य कहो
हे मरे मन यहोवा को धन्य कहो
जो कुछ भी मुझ में है उसको धन्य कहे
जो कुछ भी मुझ में है उसको धन्य कहे
वही तेरे अधर्मों को क्षमा करता है
तेरे सब रोगों को चंगा करता है हाल्लेलूयाह -2
वही तो तेरे प्राण को नाश होने से बचाता है
हे यहोवा के दूतों उसको धन्य कहो
हे सारी पृथ्वी उसको धन्य कहो धन्य कहो -2
उसके राज्य के सब स्थानों में यहोवा को धन्य कहो
सत्यानाश के गड्ढे से मुझे निकला
दलदल की कीच से मुझे उभारा हाल्लेलूयाह -2
मेरे पैरों को दृढ किया है
चट्टान पर खड़ा किया है
0 Comments