Hirday Bhent Chadhayen

Hirday Bhent Chadhayen

हृदय भेंट चढ़ाएं प्रभु को
स्तुति प्रशंसा करें
हम सब सन्त जन मिलकर
पाप का भार उठाने
आया मसीह जग में
पापियों के सब पाप मिटाने
जीवन सनातन दिया
संकट क्लेश उठाया
नम्र और दीन बनकर
द्वार उद्धार का खोला प्रभु जी
सनातन आशा दी
आश्चर्य स्वर्गीय प्रेम
हम पापियों के लिए
फिर मत जाना पापी जगत में
पाप में न फंसकर
अर्पण करते है तुझको
आत्मा प्राण देह भी
रक्षा करो प्रभु इस जीवन की
बिनती हमारी यही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added