12.1 C
Shimla
Thursday, September 28, 2023

Jai Jai Prabhu Yeshu Ki

Jai Jai Prabhu Yeshu Ki

जय जय प्रभु यीशु की -2
हमको बचाने आया जगत में
उसकी स्तुति करो
हा हा हा हा हालेलूय्याह
हो हो हो हो होसन्ना
ला ला ला ला ला ला
हालेलूय्याह आमीन
खून की धारा बहती सूली से
जिसमें धुले सब पाप
धो लो अब तुम अपने हदय को
जिस में रहे न दाग
ग्रहण करो तुम आज प्रभु को
प्रेम की बहती धार
उसको बना लो खेवनहारा
नाव लगा लो पार
वापस आता मेरा प्रभु जी
ले जाएगा साथ
आशा मेरी अब तो यही है
चलो तुम मेरे साथ
हर दम होंगे साथ यीशु के
खुशी और शांति आराम
आएगा वह लेने तुम्हें भी
रहना तुम भी तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss