Janma Hai Yeshu Masih
जन्मा है, जन्मा है जन्मा है
मृत्यु के डंक को तोड़कर तीसरे दिन जी उठा शैतान की योजनाओं को अंत कर ही दिया -2
जग से ऐसा प्रेम किया अपने आप को दे दिया -2 हमें बचाने, पापों से छुड़ाने -2 मार्ग, सत्य, जीवन बना
जन्मा है, जन्मा है यीशु मसीह (जीवन है, यीशु मसीह) मिली है हमें हर ख़ुशी -2
पापों के कारण दूर हुए थे महिमा से हम बिछड़ रहे थे सृष्टिकर्ता को भूल रहे थे खुद को ही हम खो रहे थे
कल आज कहते हैं सबको सुनाते हैं -2 जन्मा है यीशु मसीह मिली है नई ज़िन्दगी -2
खुशहाली का दिन है आनंद उठाएंगे उद्धार की ये बातें सबको सुनायेंगे -2 उसने कहा मैं आऊंगा अपने साथ तुझे ले जाऊंगा -2 कि वो जहाँ रहे, हम भी वहीं रहे -2 हमेशा के लिए
आएंगे, फिर आएंगे यीशु मसीह मिलेगी रूहानी ज़िन्दगी -2 जन्मा है, जन्मा है यीशु मसीह मिली है हमें हर ख़ुशी जन्मा है, जन्मा है यीशु मसीह मिली है नई ज़िन्दगी
Janma Hai Yeshu Masih
Christmas Revelation: MRS. NAJMI KHAN & RAJAT BK
Lyrics & Composition: RAJAT BK
Vocals: RUBINA BK, ROHINI BK, RAJAT BK
Composition Team: Rajat BK, Rubina BK, Caren Lepcha, Rohini BK.