Jhume Dharti Gagan
झूमे धरती गगन, गा रहे हैं दूत गण पैदा हुआ है मसीह ला ला ला ला ला ला आओ सभी जन, दर्शन कर लो चरनी में लेटा मसीह ला ला ला ला ला ला -2 झूमें हम, नाचें हम गाएं मिलके तराने आज हम -2
यीशु जगत में हैं आए मुक्ति का मार्ग दिखाए -2 आपस में सब प्यार करो ये संदेशा लाए झूमें हम, नाचें हम गाएं मिलके तराने आज हम -2
गीत ख़ुशी के गाओ नया सवेरा जागो -2 हम सब के पापों को मिटाने जग में आया मसीह झूमें हम, नाचें हम गाएं मिलके तराने आज हम -2
Jhume Dharti Gagan