Jisne Pani Ko Badla Dakhras Me
जिसने पानी को बदला, दाखरस में वो है सबका मालिक, सब हैं उसके बस (वश) में -2 तूफानों को, वो रोकता है और पानी पर भी, वो चलता है -2 मेरा यीशु, मेरा यीशु मेरा यीशु, सबसे जुदा है मेरा यीशु, मेरा यीशु मेरा यीशु, मेरा खुदा है
रात-रात भर वो पिता से दुआ करता है और दिन-भर लोगों को शांति चंगाई देता है -2 दुष्ट आत्मा से भरे लोगों को छुड़ाता है -2 मेरा यीशु, मेरा यीशु मेरा यीशु, सबसे जुदा है मेरा यीशु, मेरा यीशु मेरा यीशु, मेरा खुदा है
कोढ़ियों को प्यार से छूकर चंगा करता है दीन और दुखियों की प्रार्थना को वो सुनता है -2 अपनी ताकत से मुर्दों को जिलाता है -2 मेरा यीशु, मेरा यीशु मेरा यीशु, सबसे जुदा है मेरा यीशु, मेरा यीशु मेरा यीशु, मेरा खुदा है
Jisne Pani Ko Badla Dakhras Me | Samson Adsule
Song Written, Composed and Sung by Gospel Singer Pastor Samson Adsule.
0 Comments