19.4 C
Shimla
Friday, September 29, 2023

Khudawand Ke Logo Taliyan Bajao

Khudawand Ke Logo Taliyan Bajao Lyrics

खुदावंद के लोगो, तालियां बजाओ 
ख़ुदा आ रहा है, ऊंचे स्वर से गाओ -2 
अपने लोगो को न्याय दिलाने, 
दुल्हन कलीसिया को साथ ले जाने -2 
राजा यहूदा का बर्रा ख़ुदा का, 
देता है वो बंदियों को छुड़ाने -2 
अरे नाचो झूमो, सारी गमियों को भूल जाओ
खुदावंद के लोगो, तालियां बजाओ…
दुनियां में जा के मनादी करो तुम, 
यीशु की बातों से सब को भरो तुम -2 
पहन के सब हथियार रुहानी, 
शैतान की सैना से रोज लड़ो तुम -2 
अरे छूट जाओ और उसके लोगों को छुड़ाओ
खुदावंद के लोगो, तालियां बजाओ…
सदियों से बनी दीवार को गिराया, 
हमको उसी ने ख़ुदा से मिलाया -2 
क्रूस के ऊपर शैतान को हरा के, 
उसने हमें जीतना है सिखाया -2 
अरे नारे मारो फतह के और हाथ उठाओ
खुदावंद के लोगो, तालियां बजाओ…

Khudawand Ke Logo Taliyan Bajao

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss