16.4 C
Shimla
Thursday, September 28, 2023

Khushiyan Manao Jai Ke Geet Gao

Khushiyan Manao Jai Ke Geet Gao

खुशियाँ मनाओ, जय के गीत गाओ
यीशु राजा जन्मा है, राजाओं का राजा
प्रभुओं का वो प्रभु है
ख़न्जरी बजा के, तालियाँ बजा के
होशन्ना यीशु की हो जय 
स्वर्ग को छोड़कर मानव रूप लेकर  
दीन होकर यीशु चरनी में आया
गाओ जय-जय गाओ 
दिल से कहो, यीशु की जय-जय
दूतों ने सुनाया यीशु जन्मा है 
तुम जा कर देखो चरनी में पड़ा है
गाओ दिल से गाओ
यीशु आया है, जीवन लाया है
स्वीकार कर लो यीशु प्रभु को 
जगह दे दो खोल कर दिलों को 
पाओ यीशु का दान, मुक्ति का स्थान
दिल से गाओ गान

Khushiyan Manao Jai Ke Geet Gao

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss