Kuch Bhi Nahin
कुछ भी नहीं -4
कुछ भी नहीं है प्यार के बिना -2
मेरा मसीह मेरा मसीह -2
मेरा मसीह है प्यार का खुदा -2
ये जमीं, ये आसमां
ये बन्दगी, ये जिन्दगी (कुछ भी नहीं)
कुछ भी नहीं है प्यार के बिना
प्यार, मोहब्बत, इश्क वफा
नाम है तेरे सब ही खुदा -2
जिन्दगी में हम बस, प्यार करें
तेरे मिलने का इन्तजार करें
हम तेरे बिन कुछ भी नहीं -2
कुछ भी नहीं है हम तेरे बिना -2
प्यार कभी जलता नहीं
अपनी बड़ाई करता नहीं
सब बातें वो सह लेता है
सच्ची बात भी कह लेता है
खुश होता है अच्छाई से
प्यार कभी जलता नहीं -2
ज्ञान अधूरा प्यार के बिना -2
0 Comments