Kya Din Khushi Ka Aaya
क्या दिन खुशी का आया
रहमत का बादल छाया
दुनियां का मुंजी आया
आ हा हा हालेलूयाह
एक दूत मरियम पास आया
बोला जनेगी तू बेटा
नाम उस का यीशु रखना
आ हा हा हालेलूयाह
पूरब से निकला तारा
जिसने किया इशारा
रास्ते का बना सहारा
आ हा हा हालेलूयाह
स्वर्गदूत ज़मीन पर आये
परमेश्वर वचन सुनाये
यीशु चरनी में आये
आ हा हा हालेलूयाह
वो तीन मजूसी आये
सोना मूर लोबान लाये
सिजदे में सिर झुकाये
आ हा हा हालेलूयाह
गौशाले में जन्मा है
जो चरनी में लेटा है
वो खुदा का बेटा है
आ हा हा हालेलूयाह
वो आया प्रेम बढ़ाने
दुखों को दूर भगाने
पापों से मुक्ति दिलाने
आ हा हा हालेलूयाह
ऐ सब लोग खुश हो लो
रस प्रेम भाव के घोलो
जय जय यीशु की बोलो
आ हा हा हालेलूयाह
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।
[…] Kya Din Khushi Ka Aaya […]