Mahima Se Tu Jo Bhara Hua
महिमा से तू जो भरा हुआ
ज्योति में सदा रहने वाला
मनुष्यों में तूने जन्म लिया
फिर से यीशु जग में तू आएगा
आयेगा यीशु -2
भूमि आकाश में समा न सका
मन्दिरों में तू रह न सका
नम्र होकर चरनी में पैदा हुआ
मनों में हमारे घर तू बना
घर तू बना यीशु -2
खैमे में आकर तू ही बसा
लोगों को अपने लिए फिरा
अग्नि और बादल में तू ही दिखा
फिर से यीशु अपनी महिमा दिखा
जलवा दिखा -2
दानिएल की तूने प्रार्थना सुनी
एज्रा की तूने सहायता की
बाबुल में तूने बेदारी भेजी
अपने लोगों को फिर से दे रिहाई
दे रिहाई -2
तू हमारा राजा है, तू ही मुक्ति दाता है
फिर से आने वाला है
प्यारे प्रभु यीशु तू जल्दी आ जल्दी आ -2
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।