Mahima Teri Mahima
महिमा तेरी महिमा तेरी हम करने तेरी आशीषों से भरने हम आए हैं तेरे चरणों में स्तुति भेंट चढ़ाने
टूटे हुए मन लाये हैं तेरे योग्य हैं बलिदान अर्पण हम करने आए हैं शरीर आत्मा हमारे प्राण हम आए हैं
जैसे तेरे दूत आसमान में गाते हैं तेरी महिमा वैसे ही आज हम तेरी शरण गाते हैं तेरी महिमा हम आए हैं
0 Comments