Main Jai Jaikaar Karte Huye
मैं जय जयकार करते हुए हर्ष और आनंद से जाऊंगा सिय्योन देश पहले था बंधनों में लेकिन अब आजाद हुआ यीशु के लहू से -2
किसी से अब ना डरूँ यीशु मेरा मुक्तिदाता है सारे बंधन अब टूट गए उसने मुझे छुड़ाया है -2 उद्धार का हर्ष मैंने पाया है अनंत जीवन मुझको मिला है धन्यवाद धन्यवाद
अद्भुत अनुग्रह अद्भुत आशा, मैंने पाई है पवित्र आत्मा के रूप में मुझे सहायक मिला है -2 नई वाचा में आशीष दी है कभी ना छोडूंगा, वादा किया है होसन्ना - होसन्ना
Main Jai Jaikaar Karte Huye
Lyrics by : Jyoti Amit Christian (AHM)
TEAM :- IYOB MAVCHI AND SANGEETA IYOB, VINEET AND KAVITA VINEET, VIVEK AND ELINA VIVEL (KEY), ANAMIKA SURESH