Main Tere Sath Hun
मैं तेरे साथ हूँ, मैं तेरे साथ हूँ -2 खौफ़ न खा, न डर जा मैं तेरे साथ हूँ -2
फ़िदिया है दिया, जान अपनी दी है -2 तू मेरी नज़र में, कीमती है -2 कोड़े भी खाए हैं, रोग मिटाए हैं -2 खौफ़ न खा, न डर जा मैं तेरे साथ हूँ -2
ले के नाम, तुझको है बुलाया मैं मुक्ति तेरी, सर पे हूँ साया -2 चाहे सैलाब हो, राहों में आग हो -2 खौफ़ न खा, न डर जा मैं तेरे साथ हूँ -2
तू नज़रों को मुझ पे ही लगा ले और हर एक चीज़ से हटा ले -2 ईमान रखना तू, पीछे न हटना तू -2 खौफ़ न खा, न डर जा मैं तेरे साथ हूँ -2
Main Tere Sath Hun | Arif Bhatti
Vocals: Arif Bhatti
Lyrics & Composition: Arif Bhatti