24.4 C
Shimla
Thursday, June 8, 2023

Recently Added

Main Yeshu Ka Hun Mera Dil Yeshu Ka Hai

Main Yeshu Ka Hun Mera Dil Yeshu Ka Hai

मैं यीशु का हूँ
मेरा दिल यीशु का है -2 
ये जीवन उसका है -2 
अब ये जीना उसका है 
मैं यीशु का हूँ
शुक्र गुज़ारूँ उसका 
हर शाम सवेरे -2 
खुशबू उसकी महके 
हर साँस में मेरे -2 
मेरी बातों में तू और ख्यालों में तू -2 
मेरा हर पल उसका है 
मैं यीशु का हूँ...
भटक रहा कबसे 
तुझे पाने से पहले -2 
जीवन था अन्धेर 
तेरे आने से पहले -2 
मेरे कमज़ोर दिल को दिया हौसला -2 
अब ये जीवन उसका है 
मैं यीशु का हूँ...
छोड़ दिया जब सबने 
दिया मुझको सहारा तुमने -2 
गिरते को उठाया मुझे 
सीने से लगाया तुमने -2 
हाथ पकड़ा मेरा और संभाला मुझे -2 
मेरा हरपल उसका है 
मैं यीशु का हूँ...

Main Yeshu Ka Hun Mera Dil Yeshu Ka Hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added

Don't Miss