Main Yeshu Ka Hun Mera Dil Yeshu Ka Hai
मैं यीशु का हूँ मेरा दिल यीशु का है -2 ये जीवन उसका है -2 अब ये जीना उसका है मैं यीशु का हूँ
शुक्र गुज़ारूँ उसका हर शाम सवेरे -2 खुशबू उसकी महके हर साँस में मेरे -2 मेरी बातों में तू और ख्यालों में तू -2 मेरा हर पल उसका है मैं यीशु का हूँ...
भटक रहा कबसे तुझे पाने से पहले -2 जीवन था अन्धेर तेरे आने से पहले -2 मेरे कमज़ोर दिल को दिया हौसला -2 अब ये जीवन उसका है मैं यीशु का हूँ...
छोड़ दिया जब सबने दिया मुझको सहारा तुमने -2 गिरते को उठाया मुझे सीने से लगाया तुमने -2 हाथ पकड़ा मेरा और संभाला मुझे -2 मेरा हरपल उसका है मैं यीशु का हूँ...
Main Yeshu Ka Hun Mera Dil Yeshu Ka Hai