Man Ka Deep Jala

Man Ka Deep Jala

मन का दीप जला, जीवन दीप जला
ख्वाबों में जो खोया है, जाग जरा मतवाले -2
सच बतला दे तेरे मन में, रात ये कैसी छाई -2
अच्छा नहीं है देख सम्भल जा, यीशु से है जुदाई
यीशु को अपना -2 ख्वाबों में जो खोया है
ये दुनियाँ है ख्वाब सुनहरा इसमें जो फंस जाये -2
रोये तड़पे चैन न पाए, घुल-घुल के मर जाए
यीशु को अपना -2 ख्वाबों में जो खोया है
यीशु को तू अपने जीवन में अपना मित्र बना ले
छोड़ दे अब यह दुनियाँ सुनहरी
दुनियाँ से मन को फ़िरा ले, होगा तेरा भला -2
ख्वाबों में जो खोया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added