Masihi Zindagi Anand Ki Zindagi

Masihi Zindagi Anand Ki Zindagi

मसीही जिन्दगी आनन्द की जिन्दगी
है जिस का दाता यीशु मसीह जी
चाहे कष्ट आये, चाहे नष्ट आये
यीशु है मेरा हमेशा साथी
दुनियाँ की मदद जब बन्द हो जाये
लोग हमें जब छोड़ भी देवें
खुद के भाई त्याग भी देवें
यूसुफ का प्रभु है मेरा साथी
अन्धकार जग में जब फेंका जायेगा
राजा और हाकिम शत्रु हो जावेगा
वह अग्नि कुण्ड हो, शेरों की मान्द हो
दानिएल का प्रभु है मेरा साथी
वह मेरा मित्र है वह मेरा चरवाहा
वह मेरा राजा, हमेशा साथी
हम दबे क्यों रहें, हम व्याकुल क्यों रहे
प्रभु के पुत्र गाते ही रहें
तुरही सुनने का वक्त अब आ गया
अपने प्रभु को शीघ्र ही देखेंगे
कब तू आएगा कितनी देर करेगा
इन्तजार मुझको है, तेरा प्रभु जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added