Mera Jeevan Tu Badal De
मेरा जीवन तू बदल दे -4 मेरा चाल चलन, मेरा सारा जीवन -2 मेरा सब कुछ तू बदल दे -2
यीशु तू ही मेरा कुम्हार है और मैं तेरे हाथों की रचना हूं -2 मुझको तू ऐसा आकार दे कि हर वक्त तुझसा दिखाई पडूं -2 तेरी सुंदरता से सजा दे मेरा जीवन तू बदल दे -3
यीशु तूने अपने वचन से मुझको सब कुछ सिखा दिया -2 यीशु तूने अपने जीवन से मुझको सब कुछ बता दिया -2 तेरे जैसा मुझको बना दे मेरा जीवन तू बदल दे -3
मुझमें तू ऐसा विश्वास दे कि हर वक्त तेरे वचन में चलूं -2 मुझको तू ऐसा सामर्थ दे कि तेरे ही कामों को करता चलूं -2 तेरे लहू से मुझको धो दे मेरा जीवन तू बदल दे -4 मेरा चाल चलन, मेरा सारा जीवन -2 मेरा सब कुछ तू बदल दे
Composed, written and sung by: Pastor Anil Dorle.
Praise the Lord