Mere Dil Me Naya Gaana
मेरे दिल में नया गाना
मुझे यीशु देता है
आनन्द से गाऊँगा, जीवन भर अपने
प्रभु की स्तुति करूँगा
हाल्लेलूय्याह
पाप की गन्दगी से मुझे उठाया
दिया उसने नया गीत मेरे जीवन में
आनन्द से गाऊँगा, जीवन भर अपने
प्रभु की स्तुति करूँगा
हाल्लेलूय्याह
माता-पिता भाई-बहन सब कुछ वही है
निन्दा लेकर उसकी महिमा करता रहूँगा
आनन्द से गाऊँगा, जीवन भर अपने
प्रभु की स्तुति करूँगा
हाल्लेलूय्याह
कीच से उसने मेरे प्राण को खींच के निकाला
खून से उसने बदबू सारा दूर किया
आनन्द से गाऊँगा, जीवन भर अपने
प्रभु की स्तुति करूँगा
हाल्लेलूय्याह
इस जहाँ की मुसीबतें क्या करेंगी उस
जहाँ की जिन्दगी पर आशा रखता हूँ
आनन्द से गाऊँगा, जीवन भर अपने
प्रभु की स्तुति करूँगा
हाल्लेलूय्याह
मेरे लिए जल्दी वह आने वाला है
उसके साथ हमेशा मैं गाता रहूँगा
आनन्द से गाऊँगा, जीवन भर अपने
प्रभु की स्तुति करूँगा
हाल्लेलूय्याह