Mere Dil Me Yeshu Aaya
मेरे दिल में यीशु आया -2
मेरा जीवन बदल गया -2
दूर किए हैं मेरे गुनाह
दे दी है मुझको पाप क्षमा -2
जबसे मैंने उसको पाया -2
मेरा जीवन बदल गया
यीशु ने मुझसे प्रेम किया
मेरे लिए अपना प्राण दिया -2
कैसा अनोखा ये प्यार किया -2
मेरा जीवन बदल गया
दुःख संकट में रहता वो साथ
देता वो मुझको जीवन दान -2
जीवन को सहारा दिया -2
मेरा जीवन बदल गया
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।