Mere Dukh Ke Dino Me Wo Bade Kaam Aate Hain Lyrics
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं -2 जब कोई नहीं आता मेरे यीशु आते हैं -2
मेरी नैय्या चलती है पतवार नहीं होती किसी और की मुझको दरकार नहीं होती -2 मैं डरता नहीं रस्ते सुनसान आते हैं -2 मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं -2
कोई याद करे उनको दुःख हल्का हो जाए कोई भक्ति करे उनकी वो उनका हो जाए -2 ये बिन बोले सब कुछ पहचान जाते हैं -2 मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं -2
ये इतने बड़े होकर दुखियों से प्यार करे मेरे यीशु छोटे बड़े सबको स्वीकार करे -2 सब भक्तों का कहना ये मान जाते हैं -2 मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं -2
Mere Dukh Ke Dino Me Wo Bade Kaam Aate Hain
Chaman Srivastava