20.4 C
Shimla
Monday, May 29, 2023

Recently Added

Meri Rooh Khuda Har Pal Tujhe Dhanya Kahti Rahe | Ankur Masih

Meri Rooh Khuda Har Pal Tujhe Dhanya Kahti Rahe

मेरी रूह खुदा, हर पल तुझे 
धन्य कहती रहे 
चुप न रहे, तेरा भजन 
हर दम करती रहे 
मेरी जान भी, मेरे मसीहा 
तुझे धन्य कहती रहे -2 
मैं तुझको सराहूँगा 
तूने मुझे खुदाया 
है खींच कर निकाला 
है मौत से छुड़ाया 
मुझे कब्र से बचाया 
तूने ही ऐ खुदाया 
तेरे खुदा, तेरा शुक्रिया 
करता हूँ मैं, आराधना 
हालेलूय्याह, हालेलूय्याह -4 
मेरे दुश्मनों को तूने 
मुझ पर मेरे खुदाया 
हँसने नहीं दिया है 
रोने को मेरे अब तो 
आनंद में खुदाया 
तूने बदल दिया है 
तूने बख्श दी, मुझको ख़ुशी 
गम ले लिए, मेरे सभी 
हालेलूय्याह, हालेलूय्याह -4 

Meri Rooh Khuda Har Pal Tujhe Dhanya Kahti Rahe

Singer : Ankur Masih

Music : Ankur Masih

lyrics : Gopal Masih

Album : Zinda / Alive / 2017

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added

Don't Miss