Milkar Ham Sanna Teri Gaate

Milkar Ham Sanna Teri Gaate

मिलकर हम सन्ना तेरी गाते
सारे जहाँ को सुनाते
जय जय हो तेरी महिमा हो तेरी प्रभु
सब को हम यह गीत सुनाते
सारे जहाँ का सहारा, डूबे हुओं का किनारा
नैय्या हमारी डोले, मौजों में खाये हिलोरे
ले चल किनारे ले जा, बन कर तू माँझी ले जा
हम सब को पार लगा दे
चारों तरफ है घटायें, घनघोर बादल हैं छाये
सूझे नहीं अब किनारा, तू ही हमारा सहारा
ले चल किनारे ले जा, बन कर तू माँझी ले जा
हम सब को पार लगा दे
पापों में जीवन हमारा, कष्टों को झेल रहा है
कैसे बचेंगे सारे ये पापी जीवन हमारे
तू ही हमारी आशा तू ही हमारा राजा
हम सब को पार लगा दे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added