Mujhko Masih Jabse Mila
मुझको मसीह, जब से मिला -2 पाया मैंने, चाहा था जो ऐसी ख़ुशी, मुझको मिली -2 कोई ख्वाहिश, न बाकी रही -2
तेरा ही नाम, पुकारा था मैंने तुझको ही पल पल, सराहा था मैंने -2 तूने सुनी, हर इल्तज़ा -2 पाया मैंने, चाहा था जो ऐसी ख़ुशी, मुझको मिली -2 कोई ख्वाहिश, न बाकी रही -2
जीवन ये मेरा, तूने संवारा पापों से मुझको, तूने उबारा -2 आंसू मेरे, अब न बहे -2 पाया मैंने, चाहा था जो ऐसी ख़ुशी, मुझको मिली -2 कोई ख्वाहिश, न बाकी रही -2
जीवन ये मेरा, तेरा हुआ तन मन धन, तुझको अर्पण किया -2 तू ही संभाल इसको, तेरा है ये -2 पाया मैंने, चाहा था जो ऐसी ख़ुशी, मुझको मिली -2 कोई ख्वाहिश, न बाकी रही -2
Mujhko Masih Jabse Mila | Tera Hi Naam Pukara Tha Maine
Worship Song By Gospel Messengers Team (GMT) A Production Of Assembly Of Believers Church (ABC)