Pahadon Ki Taraf Nazar Uthaunga
पहाड़ों की तरफ़ नज़र उठाऊँगा मेरी सहायता कहाँ से आयेगी जिसने आसमाँ और ज़मीं बनाई है उसी खुदा को मैंने मददगार पाया है मदद वहीं से मैं तो पाऊँगा
फिसलने न देगा तेरे पाँव को कभी उँघने का नहीं मुहाफ़िज तेरा कभी -2 वो कभी न उँघेगा वो कभी न सोयेगा देखो इस्राएल का रक्षक है खुदा मदद उन्हीं से मैं तो पाऊँगा
सुनले मुहाफ़िज तेरा प्रभु यहोवा है तेरे दाहिने हाथ पे तेरा साहेबां है न आफ़ताब दिन को न महताब रात को तुझको न कभी भी ये सताएंगे हर बला से खुदा ही बचायेंगे आने जाने में बचायेंगे हम को यकीं है बचायेंगे
Pahadon Ki Taraf Nazar Uthaunga